https://santoshinagwanshi13.blogspot.com/?m=1 Poem-8 Skip to main content

Featured

Sindhu vihar plot

Poem-8

 सुनो जी कान खोल जरा 

मेरी इक इतनी सी तुम बात

वेलेंटाइन डे पर ....

देखो नहीं चाहिए मुझे कोई बेमानी सौगात...


मैं तो हूँ बस खुद की ही दुनियां में

मस्त सीधा सादा सा साधारणत प्यार का मारा

लगता ही नहीं मुझे अब कोई 

मिठाई या चॉकलेट प्यारा....


कोई टेडी नहीं चाहिए मुझे तो 

आज दिन भर बस सोने देना

और हां ख्याल रखना बच्चों का

तब तक बिल्कुल रोने मत देना...


गुलाब के चक्कर में भी मत पड़ना

बस आपसे मुझे इकबार मिलवा देना

ज्यादा ही कुछ मन है देने का तो

बस इक टी शर्ट नया और दिलवा देना....


देखो तुम तो जानते ही हो अच्छी तरह से है ही नहीं मुझे ये घूमने घुमाने का शौंक  

बस बना लेने देना आज का सारा खाना

नहीं होगी रसोई में आज तुमसे कोई रोक टोक....


और हाँ इस अंग्रेजी त्यौहार का बस

एक चोचला तुम भी निभा देना

हो जाए अगर कोई गलती मुझसे 

तो बस हसकर गले लगा लेना.....


सुनो इस बार वेलेंटाइन डे कुछ 

इस नए अंदाज में तुम मना लेना

मैं रहूंगा इस दिन फुल डे छुट्टी पर 

घर की घड़ी तुम अकेले चला लेना.....

Comments

Popular Posts