https://santoshinagwanshi13.blogspot.com/?m=1 Poem-7 Skip to main content

Featured

Sindhu vihar plot

Poem-7

 आज भी इबादत में

उस शक्स का नाम आता है!!

कुछ खास था वो मेरे लिए

मै परिभाषित नहीं कर सकता 

उस पवित्र अतुल्य रिश्ते को 

ख्याल मात्र से ही होंठों पे 

मुस्कान आता है!!

आज भी इबादत में

उस शक्स का नाम आता है!!

दूरियां बढ़ गई है बेशक हमारे दर्मिया

ज़िन्दगी का गणित बदल चुका है 

कर चुके है हम हालात से समझौता

बदल चुके है रिश्ते के मायने

फिर भी ना जाने क्यों होंठों पे 

एक सवाल आता है 

आज भी इबादत में

उस शक्स का नाम आता है!! 

याद करते है पुराने दिनों को 

तो दिल भर आता है 

स्कूल से तेरे शहर तक की यात्रा

आंखो से मोती चुराता है 

शायद तुम्हे याद हो ?

हमारी पहली मुलाकात

होटल पे खाये दोसा और कचौरी से 

चींटी निकालने तक का सफर

कितना खास था ना??

रास्ते के बीच में ही 

मौन लबो पर सजता हमारा प्रेम

आंखो से दिल में उतरने की वो कला

खास था ना ???

तुम्हारा रोज रोज साड़ी- सुट बदलना

और नजरे झुका के प्रेम की स्वीकृति देना

मिलने ना आने पर अपने लिए 

मेरे दिल में प्यार ढूंढना 

खास था ना वो पल ??

तुम्हारा चुपके से मंगलसूत्र पहनाओ बोलना

और खुद से हि ले के आ जाना

सोच के ही मन भर जाता है 

आज भी इबादत में

उस शक्स का नाम आता है!!

छुट्टियों के दिनों में 

एक दूसरे कि लिए तड़पना

और रोज व्हाट्सएप हि मुझे ब्लॉक करना

और मेरा अनब्लॉक की बेसब्री 

और खुद से सवाल करने की जिज्ञासा

कितना याद आता है ना??

घुटने के दर्द की दवाई - सुई का बहाना

तुमसे मिलने सुपर स्प्लेंडर  से रास्ते पर आना

क्लीनिक छोड़ सपनो का एक महल सजाना

मोम डैड को समझाना

दोनों के शादी शुदा के नाम पर अलग हो जाना

आखिरी दफा तुम्हे गले लगाना

फिर एक दूजे के गोद में

सर रख के घंटो अश्रु बहाना

कितना सताता है!!

आज भी इबादत में

उस शक्स का नाम आता है!!

मुझे गले लगा के मुझसे ये वादा लेना

भूल जाओ मुझे और खुश रहो

कह के खुद आसुओ से भीग जाना

कुछ फोटों और दर्द मुझे निशानी में देना

याद आता है ना??

सोचता हूं हासिल हुआ क्या मुझे?

ना प्यार मिला ना मंज़िल!!

दिल से बस एक ही आवाज आता है

असीम प्रेम मिला मुझे

चंद लम्हों में कई जन्मों का स्नेह मिला

जगह बनाई मैंने, किसी की आत्मा में,विचार में

स्थान पाया मैंने, किसी में पलको में,दिल में,जज़्बात में

बस इतना सा किस्सा हमारे प्यार का

बह रही नदी को सागर से मिलाता है


आज भी इबादत में

उस शक्स का नाम आता है....

         ..............

Comments

Popular Posts