https://santoshinagwanshi13.blogspot.com/?m=1 Poem-13 Skip to main content

Featured

Sindhu vihar plot

Poem-13

 जब कभी मैं न रहूं

************

 जब कभी

 मैं ना रहूं तुम्हारे साथ

 तुम्हारा मन करे

 मुझसे करने को बात ।

  तो मत होना उदास तुम

 फेसबुक में बहुत सारे पोस्ट

और अहसास लिख के भरे हैं मैंने,

 एक उठा लेना तुम

  सच कहूं बहुत मजा आएगा

आहिस्ते-आहिस्ते पढना तुम

 हर क्षण हर पल पाओगे

 तुम मेरा एहसास।

 पढ़ पढ़ कर पुरानी बातें जीवन की।

जीवन्त हो उठेगा अतीत। 

कैसे-कैसे मैंने काटी अपने वो दिन और वो राते। 

तुम बिन तुम बिन। 

तुम्हारा किया इंतजार हर आहट पर मेरा सोचना शायद तुम आ गए ....

लो खत्म हुआ इंतजार।

पर आप तो मुझे हमेशा

अपनेे दिल से बाहर रखते हो न,

और कभी कभी ही

मन बहलाने बुला लेते थे।

हां तुम वाकिफ हो जाओगे मेरी एक-एक भावनाओं से, 

जो मैंने शुरू शुरू से लेकर आजतक सोचता रहा तुम्हारे लिए और इंतजार करता रहा तुम्हारे लिए और कभी बताया नहीं तुम्हें बस इसलिए कि तुम कहीं परेशान ना हो जाओ सोच कर मेरे लिए, सोच कर

 मेरे लिए।


मेरी .......

Comments

Popular Posts