https://santoshinagwanshi13.blogspot.com/?m=1 Peom-10 Skip to main content

Featured

Sindhu vihar plot

Peom-10

 तुम खास हो

तुम्हारे साथ प्रत्येक दिन विशेष है


सुनो...  चाहता हूं

कि जब भी हम एक दूसरे को टेड्डी बियर दें

वह दिन खास हो


तुम जब इज़हार करो अपनी मोहब्बत का

या मैं आकर यूं ही अचानक से

लिपट जाऊं तुम्हारे आगोश में

तुम्हें कहने लगूं

मोहब्बत हो तुम मेरी

वो हर घड़ी ऐसी हो

मानो पहली बार इज़हार हुआ हो


चलें कभी रास्तों पर

यूं हाथों को थामे

एहसास जवां हो 

उम्र के उस दौर में भी 

जहां हम कहें

सुनो... 

तुम आज भी मेरी धड़कनों में बसते हो


हर दिन उत्सव सा हो

प्रेम वृक्ष की भांति

स्वयं को और समृद्ध करे

और निरंतर बढ़ता जाए

कभी शिकायत करें

तो शिकायत में भी प्रेम अभिभूत हो


अरे... तुम्हारा मेरे जीवन में होना

कोई 7 दिन का उत्सव थोड़े है

यह उत्सव है मेरे जीवन का

जब मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण 

तुम्हें समर्पित होता है

और तुम्हारे प्रेम के स्पंदन में

धड़कता है

बस इतना ही है

मेरा प्रेम तुम्हारे लिए ।

Comments

Popular Posts